कैबिनेट मंत्री के पति के बयान पर उत्तराखंड क्रांति दल का विरोध, FIR व जांच की मांग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा सार्वजनिक मंच से दिए गए विवादित बयान को लेकर कड़ा विरोध जताया है। इस संबंध में यूकेडी की ओर से बुधवार को हल्द्वानी कोतवाली में एक लिखित तहरीर सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करने और निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

तहरीर में उल्लेख किया गया है कि गिरधारी लाल साहू द्वारा यह कहा गया कि 20 से 25 हजार रुपये में बिहार से लड़कियां मंगाकर शादियां कराई जाती हैं। उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि यह बयान अत्यंत आपत्तिजनक, निंदनीय और गंभीर अपराधों की ओर इशारा करता है। दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि इस तरह का बयान मानव तस्करी, महिलाओं के शोषण और जबरन विवाह जैसे संगीन अपराधों की आशंका को जन्म देता है। यदि यह कथन सत्य है तो यह संगठित अपराध की श्रेणी में आता है, और यदि असत्य है तो यह समाज में भ्रम और भय फैलाने वाला गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य है।

उत्तराखंड क्रांति दल ने कोतवाल से मांग की कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और निष्पक्ष व गहन जांच कराई जाए। साथ ही दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल के साथ नगर अध्यक्ष हल्द्वानी हरीश चंद्र जोशी, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष काजल खत्री, कोषाध्यक्ष हरीश पांडे, मनमीत सिंह, करण जोशी, सावन उनियाल, प्रकाश चंद, रितेश संभल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में किसी के पद या प्रभाव को नहीं देखा जाना चाहिए और कानून के अनुसार त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

Breaking News