हल्द्वानी : लायनेस क्लब द्वारा तीज पर्व के शुभ अवसर पर एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ क्लब की सभी सदस्यों ने विभिन्न मनोरंजक खेलों व प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और तीज की सांस्कृतिक परंपराओं को हर्षोल्लास से निभाया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि संगीता टंडन और रितु अग्रवाल के नेतृत्व में कई रोचक खेलों के माध्यम से तीज क्वीन और तीज प्रिंसेस का चुनाव किया गया। प्रतियोगिता के अंत में कुसुम दिगारी को तीज क्वीन का खिताब प्राप्त हुआ, जबकि तनुजा जोशी, इंदु अग्रवाल, राधा अग्रवाल और अनीता गुप्ता को तीज प्रिंसेस चुना गया।
कार्यक्रम में पारंपरिक गीत, नृत्य, हंसी-ठिठोली और भाईचारे का अनूठा समावेश देखने को मिला, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
लायनेस क्लब की ओर से हल्द्वानी क्षेत्र की समस्त जनता को तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई।
लायनेस क्लब न केवल सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। क्लब द्वारा समय-समय पर मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण, विद्यालयों में बच्चों के लिए किताबें व फर्नीचर वितरण, जन-जागरूकता अभियान, एवं महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं चलाई जाती हैं।
विशेष रूप से महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में क्लब की अहम भूमिका सिद्ध हो रही है।
लायनेस क्लब का यह प्रयास न केवल महिलाओं को सशक्त बना रहा है, बल्कि सामाजिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।