हल्द्वानी। उत्तराखंड में इन दिनों फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग जोर-शोर से हो रही है। इसी क्रम में, हॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने अपनी आगामी फिल्मों ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ की प्रचार-प्रसार के लिए हल्द्वानी में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि ये दोनों फिल्में सितंबर तक उत्तराखंड और भारत के कई सिनेमा हॉल में रिलीज होंगी।
‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ की विशेषताएं
‘बोल्या काका’ फिल्म जी बी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले बन रही है, जिसमें प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार और डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत हैं। हेमंत पांडे ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं को समाज के बीच लाना है, जिसमें वे ‘सूत्रधार’ की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार उत्तराखंड में रोहिंग्या घुसपैठियों से जुड़ा है।
वहीं, ‘दून एक्सप्रेस’ उत्तराखंड की 10 वर्षीय लड़की के संघर्ष और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। इस फिल्म का प्रोडक्शन दीपक पांडे और ममता पांडे कर रहे हैं, जबकि राइटर और डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री हैं। इसमें रितिका शर्मा सहित कई कलाकार अभिनय कर रहे हैं। हेमंत पांडे इस फिल्म में उत्तराखंड के राजनीतिक नेता का अहम किरदार निभा रहे हैं।
उत्तराखंड की भाषा और संस्कृति का संरक्षण
डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत ने कहा कि फिल्म और उत्तराखंड भाषा की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने बंगाल सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बंगला भाषा के फिल्म थिएटरों में प्राइम टाइम शो दिए जाते हैं, जिसे उत्तराखंड में भी लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘Vocal for Local’ के संदेश का समर्थन करते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड की भाषाओं और संस्कृति का संरक्षण संभव है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी आग्रह किया गया कि वे फिल्में प्राइम टाइम में प्रदर्शित कर युवाओं को रोजगार और पहचान दिलाने में मदद करें।
फिल्म उद्योग के विकास और समर्थन का आह्वान
प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने कहा कि ‘बोल्या काका’ उत्तराखंड की सुपरहिट फिल्म बनेगी, और ‘दून एक्सप्रेस’ जल्द ही भारत के कई राज्यों में रिलीज होगी। उन्होंने उत्तराखंड के प्रतिभावान प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से जुड़ने का आमंत्रण दिया। उनका लक्ष्य है कि उत्तराखंड की संस्कृति, मंदिर, हिमालय, नदियां, झरने, पेड़-पौधे, परंपराएँ और बोली भाषा को पूरे भारत में फैलाया जाए।
उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की फिल्में आज हॉलीवुड, साउथ इंडियन, पंजाबी, भोजपुरी और बंगाल की फिल्मों जैसी बड़ी इंडस्ट्रीज कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। सरकार का समर्थन मिल रहा है, और अब हमारा कर्तव्य है कि हम उत्तराखंड की संस्कृति और फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाएं, युवाओं को रोजगार व पहचान दें।”
सरकार का समर्थन और भविष्य की योजनाएं
डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री ने बताया कि वे ‘दून एक्सप्रेस’ और नई वेब सीरीज ‘तलाश’ का निर्माण कर रहे हैं, जिनके निर्माता सोहेल आलम, जफर खान और भूषण छाबड़ा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को सरकार का समर्थन मिल रहा है, जिससे उन्हें बहुत खुशी है और वे धामी सरकार का धन्यवाद करते हैं।
इस तरह, उत्तराखंड की फिल्में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने जा रही हैं, और प्रदेश की संस्कृति को विश्व स्तर पर फैलाने का सपना साकार होने की ओर है।