हल्द्वानी लायंस ने जीता हल्द्वानी प्रीमियर लीग का ख़िताब,फाइनल में दिखा फुटबाल का रोमांच..

खबर शेयर करें -

बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय हल्द्वानी प्रीमियर लीग का रोमांचक फाइनल मैच हल्द्वानी लायंस और हल्द्वानी टाइगर्स के बीच खेला गया।

हल्द्वानी लायंस की टीम ने खेल के 15वें मिनट में प्रांजल के शानदार गोल से बढ़त बनाई। इसके बाद, 28वें मिनट में हल्द्वानी टाइगर्स के योगेश ने गोल करके स्कोर बराबरी पर ला दिया। लेकिन, 40वें मिनट में हल्द्वानी लायंस के हर्षित ने एक और गोल करके अपनी टीम को फिर से आगे कर दिया।

68वें मिनट में हल्द्वानी टाइगर्स के गौतम ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया, और मुकाबला फिर से रोमांचक हो गया। हालांकि, अंतिम समय में हल्द्वानी लायंस की शुभम ने गोल करके अपनी टीम को विजेता बना दिया, और हल्द्वानी लायंस ने 2024 का हल्द्वानी प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया।

इस शानदार फाइनल मैच की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेश नेगी, पार्षद प्रमोद सिंह टोलिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत और उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति थे। उन्होंने विजेता टीम को 21,000 रुपये और उपविजेता को 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी।

इसके अलावा, उद्घोषक मनोज पाठक, ग्राउंडमेन कैलाश चंद जोशी, और आयोजन के स्पॉन्सर हितेंद्र राठौर (गोरिया कैफे एंड किचन) व वंदना अग्रवाल (देव आशीष होटल) को भी सम्मानित किया गया।

मैच के मुख्य निर्णायक दिनेश कुमार, आनन्द देव, त्रिभुवन नितवाल और निखिल बिष्ट थे। साथ ही, टीम कोचिस आनंद देव, किशोर पाल, महेश बिष्ट, कमल पवार, भागवत मेर और राजीव सिंह ने टीमों को मार्गदर्शन दिया।

आयोजन के आयोजक वीरू कलाकोटी ने कहा कि नेशनल गेम्स के बाद जल्द ही कुमाऊं प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। उनका उद्देश्य फुटबॉल को बढ़ावा देना और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बनाए रखना है।

Breaking News