हल्द्वानी : तीन साल बाद फिर भर-भराई गौला पुल की एप्रोच वॉल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पिछले दो दिनों की तेज बारिश के बाद गौला नदी उफान पर आ गई है। जिसके चलते गौला बाईपास स्थित पुल को जोड़ने वाली एप्रोच मार्ग 2021 के भांति फिर से बह गया।

देखिए वीडियो..

नैनीताल जिले में पिछले दो दिनों की तेज बारिश के बाद नैनीताल झील का जलस्तर बढ़ने से नैनीताल झील के सारे गेट खोल दिए गए । जिससे झील का पानी सीधे गौला नदी में आकर मिला, इससे भी नदी में उफान बढ़ गया है।

वही बनभूलपुरा से गोला पुल को जाने वाली चोरगलिया लिंक मार्ग भी पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है। पुलिस और प्रशासन ने एतियातन मार्ग को बंद कर दिया है। गौलापार को जाने वाले सभी वाहनों को काठगोदाम के रास्ते जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। मौके पर 24 घंटे के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन के बचाव के लिए रेलवे द्वारा हाल ही में बनाए गए कंक्रीट के तटबंध भी नदी के भाव में धस और टूट चुके हैं।

Breaking News