नवरात्रि : मिट्टी के प्यालों से सजेगा दुर्गा मां का मंडप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । रविवार को श्री रामकृष्ण धाम ट्रस्ट आश्रम,नंदपुर,कठघरिया,हल्द्वानी में नवरात्रि में आयोजित दुर्गा पूजा के पावन अवसर एवं दुर्गा पूजा को 60 वर्ष पूर्ण होने पर “श्री श्री दुर्गा पूजा” 2024 पूजा कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में आश्रम के अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद पुरी महाराज जी के अध्यक्षता में बैठक की गई । इस वर्ष विशेष आकर्षण में कुल्लर चाय की मिट्टी के पेयाले से मंडप सजा होगा और विशेष लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा। बैठक में स्वामी प्रभोदानंद महाराज (सचिव-हल्द्वानी) स्वामी चिदानंद महाराज (उपाध्यक्ष-अल्मोड़ा), ब्रह्मचारी ईश्वर चेतन्य, हरे कृष्ण ढालि,कन्हैया चक्रवर्ती ,शंकर चक्रवर्ती ,प्रभास स्वर्णकार, सुरेन्द्र सिंह निगाल्टिया, नीरज पांडे, संजय राय, संजीव साह, अनुप दास, भुपाली सिंह, सुखेन सरकार ,विश्वजीत ,पंकज दास गुप्ता, देवाशीष सन्नाल, धीमान, पंचानन मंडल से लेकर करीबन 57 व्यक्ति उपस्थित थे।

बैठक के अन्त में आश्रम के अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद पुरी नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी भक्तोंजन एवं सभी क्षेत्रवासियों को दुर्गा माता की पूजा में आने के लिए आमंत्रित किया है।

Breaking News