किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर भाकपा माले की निंदा: आम आदमी पार्टी पर हमलावर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/चंडीगढ़। भाकपा माले ने पंजाब सरकार द्वारा किसान नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। पार्टी के नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने जिन किसान नेताओं, जैसे जगजीत सिंह दल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर, को गिरफ्तार किया है, वह बेहद निंदनीय है।

डा. पाण्डेय ने बताया कि पंजाब सरकार ने खनौरी और शंभू बोर्डरों पर भारी पुलिस बल तैनात किया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी कृषि में कॉर्पोरेट और विदेशी कंपनियों के पक्ष में नीतियां लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए वह केंद्र की आरएसएस-भाजपा सरकार के साथ सहयोग कर रही है, जो कि शर्मनाक है।

भाकपा माले नेता ने कहा, “यह कदम उद्योगपतियों के साथ आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद उठाया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि पार्टी बड़े कॉरपोरेट के पक्ष में काम कर रही है।”

उन्होंने कहा कि किसानों के शांतिपूर्ण संघर्ष के खिलाफ बल प्रयोग की यह रणनीति यह साबित करती है कि पंजाब सरकार केंद्र की मोदी सरकार की राह पर चल रही है, जो भारत के किसानों के प्रमुख मुद्दों के समाधान के पक्ष में कभी नहीं रही है। डा. पाण्डेय ने आम आदमी पार्टी और उसकी पंजाब सरकार से अपील की है कि वे अपना किसान विरोधी रवैया बंद करें।

Breaking News