उत्तराखंड : भारी बारिश का अलर्ट, कल इन जिलों में स्कूल बंद रहेंगे..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड : प्रदेश भर में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आगामी दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, 29 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं औसत से अधिक वर्षा गर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में निरंतर वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की भी चेतावनी दी गई है। 30 अगस्त को प्रदेश के तीन जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, और उधम सिंह नगर जिले में छुट्टी का आदेश जारी किए गए है।

यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रहित एवं बाल्यहित की दृष्टि से यह निर्णय एहतियातन लिया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

साथ ही, सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी शैक्षणिक संस्थान के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Breaking News