कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में आरटीए की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
हल्द्वानी/अल्मोड़ा, 18 अक्टूबर 2024 – अल्मोड़ा में शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित आरटीए की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में अल्मोड़ा सिटी से कलेक्ट्रेट तक बस सेवा, बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था, व्यवसायिक दो पहिया वाहनों के परमिट, और 27 नवनिर्मित मोटर मार्गों पर वाहन संचालन की अनुमति दी गई।
कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि अल्मोड़ा शहर का घनत्व तेजी से बढ़ रहा है, और पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। ऐसे में, व्यवसायिक टू व्हीलर टैक्सी के परिचालन के लिए ठेका परमिट की अनुमति दी गई है। इससे आम जन के लिए कलेक्ट्रेट में आवाजाही आसान होगी। इसके अलावा, सदस्यों ने बस सेवा को धारानौला तक विस्तारित करने का सुझाव दिया, जिसके लिए अगले बैठक में सर्वे का प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया गया।
कमीशनर रावत ने यह भी बताया कि अल्मोड़ा संभाग में ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू होने से सुशासन और पारदर्शिता बढ़ेगी। दुर्घटना की स्थिति में उपभोक्ताओं को इंश्योरेंस क्लेम मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। बैठक में अल्मोड़ा की 04, बागेश्वर की 04 और पिथौरागढ़ की 19 नवनिर्मित मार्गों को आरटीए की अनुमति मिली है, जिससे इन सभी मार्गों पर वाहन संचालन संभव होगा।
इसके अलावा, कमिश्नर ने केएमओयू (केमू ) की बसों के प्रबंधन में सुधार लाने की बात कहते हुए सभी चालकों को रोस्टर के अनुसार समान अवसर देने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न मार्गों के नाम भी साझा किए गए, जिसमें अल्मोड़ा संभाग के जागसूरा-भेटली, चनाथल-पाखूड़ा, खैरनारानीखेत, मंगचौरा, बागेश्वर के कई प्रमुख मार्ग शामिल हैं। बैठक में सचिव अनीता चंद, सदस्य नवीन सिंह, चंदन बहुगुणा सहित अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद थे।