हल्द्वानी। एसकेएम स्कूल में आज विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जो पूर्णत: लोकतांत्रिक तरीके से किया गया जिसमें चुनाव पद्धति से लेकर वोट डालने तक का सफर विद्यार्थियों ने जाना और समझा।
हेड बॉय राहुल मेलकानी, हेड गर्ल निधि कोरंगा, स्पोर्ट्स कैप्टन काव्य चौहान व निशा आर्या, सांस्कृतिक कैप्टन तनीषा आर्या को उनके परिषद के सदस्यों के साथ प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा द्वारा सत्य, निष्ठा एवं कर्मठता की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी सचिव पुष्पा जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी, भामिनी जोशी, समस्त अध्यापक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।