ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस और डाटा – दोनों हों दमदार : SSP

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में लंबित विवेचनाओं को लेकर जहां संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई, वहीं बेहतर कार्य करने वाले 09 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 09 कर्मियों को सम्मान

सीपीयू प्रभारी श्री जगदीश राम कोहली समेत यातायात और सीपीयू के 9 कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

गहन समीक्षा और सख्त चेतावनी

एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विवेचनाओं में गुणवत्ता हो, त्वरित निस्तारण हो और अभियोग पंजीकरण में पारदर्शिता रहे।

लंबित मामलों के शीघ्र समाधान व फॉरेंसिक टीम से बेहतर समन्वय के निर्देश।

अगली बैठक में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।

दीपावली पर अलर्ट मोड — बाजारों में विजिबल पुलिसिंग के निर्देश

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश कि धनतेरस, दीपावली व भैय्या दूज के दौरान बाजारों, ज्वैलरी शॉप्स, बैंकों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पिकेटिंग और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करें।
फायर ब्रिगेड को अलर्ट पर रखा गया, पटाखा बाजारों में फायर टेंडर और अग्निशमन यंत्रों की अनिवार्य तैनाती।

अवैध गतिविधियों और साइबर क्राइम पर जीरो टॉलरेंस

अवैध शराब, NDPS और शस्त्र के विरुद्ध विशेष अभियान।
साइबर फ्रॉड रोकथाम के लिए साइबर सेल से समन्वय और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश।

यातायात और महिला सुरक्षा पर फोकस*

ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक प्लान लागू करने व जनता को समय पर सूचित करने के निर्देश।

एसएसपी ने थानों में संचालित पोर्टलों पर डेटा अपडेट और उसकी नियमित मॉनिटरिंग पर जोर दिया।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में एसपी क्राइम/यातायात, सीओ सिटी, सीओ लालकुआं, सीओ रामनगर, सीओ नैनीताल सहित एलआईयू, फायर विभाग, और सभी थाना/चौकी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 09 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

1- सीपीयू प्रभारी जगदीश राम कोहली
2- उपनिरीक्षक सीपीयू विक्रम सिंह
3- उपनिरीक्षक सीपीयू जगत सिंह भंडारी
4- अपर उपनिरीक्षक यातायात श्री प्रकाश नगरकोटी
5- हेड कांस्टेबल सीपीयू श्री जाकिर हुसैन
6- महिला कांस्टेबल यातायात भूमिका थाना
7- कांस्टेबल सीपीयू मोहम्मद हाशिम
8- कांस्टेबल यातायात रंजीत सिंह
9- ओपी आनंद सिंह बिष्ट

Breaking News