हल्द्वानी : हूटर बजाकर हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : नैनीताल रोड पर होली के दिन काठगोदाम क्षेत्र में दो प्राइवेट वाहन चालकों ने हूटर बजाकर हुड़दंग मचाया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जहां लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की। जिसके बाद अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन चालकों खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।

बताते चलें यह घटना नैनीताल रोड पर हुई, जहां दोनों वाहन चालकों ने अपने वाहनों में हूटर का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए हुड़दंग किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया।

थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम ने दोनों वाहनों का पता लगाकर चालानी कार्रवाई की है। दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और उन्हें भविष्य में इस तरह के हरकतों से बचने की सख्त हिदायत दी गई है।

दोषी वाहन चालकों का विवरण:

वाहन नंबर: UK04AN0440
चालक: अंकित सिंह रावत (पुत्र त्रिलोक सिंह रावत)
निवासी: फॉरेस्ट कंपाउंड, हल्द्वानी

वाहन नंबर: UK18A1521
चालक: पियूष गर्ब्यांल (पुत्र प्रकाश सिंह)
निवासी: देहरादून


    पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के कृत्य न केवल सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सार्वजनिक शांति बनाए रखने में सहयोग दें।

    Breaking News