नैनीताल। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे जनपद में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में युवाओं, छात्रों, पूर्व सैनिकों, व्यापारियों और पुलिस बल ने एक साथ एकता की दौड़ में हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।
हल्द्वानी से लेकर तल्लीताल और भवाली तक देशभक्ति के नारे गूंजे और एकता का संदेश दौड़ के हर कदम में झलका।
हल्द्वानी में कोतवाली से एम.बी.पी.जी. कॉलेज तक निकली दौड़ का शुभारंभ एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
तल्लीताल में जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शपथ दिलाई और 472 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई।
भवाली में 360 लोगों ने भाग लिया, जिसमें व्यापार मंडल और पुलिस कर्मी शामिल रहे।
जनपदभर में कुल 2672 प्रतिभागियों जिनमें 64 स्कूलों के छात्र-छात्राएं, पुलिस कर्मी, व्यापार मंडल, पूर्व सैनिक और स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल रहीं ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी स्थलों पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें मुस्तैद रहीं।
लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को याद करते हुए जनपद नैनीताल ने एकजुट होकर दिखाया कि *देश की एकता सबसे ऊपर है।
