हल्द्वानी। भगवानपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पंडित मोहन कांडपाल को पहाड़ी आर्मी संगठन का जिला अध्यक्ष नैनीताल नियुक्त किया गया है। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने संगठन का विस्तार करते हुए यह नियुक्ति की।
जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर पंडित कांडपाल ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं हमेशा से संगठन के हितों के लिए कार्य करता आया हूं। अब इस कार्य में और मजबूती मिलेगी, क्योंकि संगठन पहाड़ के मुद्दों पर लगातार मुखर रहता है।”
उन्होंने नैनीताल जिले की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे वह जंगली जानवरों की समस्या, जैसे बंदर और सुअर, या पहाड़ में रोजगार के लिए हो रहे पलायन की समस्या हो, महिला सुरक्षा के मुद्दों पर जनता को एकजुट किया जाएगा और आंदोलन को मजबूत किया जाएगा।
पंडित कांडपाल ने बताया कि जिले के संगठन को मजबूत करने के लिए जल्दी ही एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विस्तार की प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी।
इस नियुक्ति पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर जोगेंद्र रौतेला, विधायक सुमित हिरदेश, संगठन महामंत्री पूनम टम्टा, रणवीर रावत, अधिवक्ता जे पी बडूनी, जगत गुरु संतोषी बाबा महाराज, राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, हुकुम सिंह कुंवर, और राज्य आंदोलनकारी हेमंत पाठक सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।