पंचायत उपचुनाव : नैनीताल जिले में 20 को होगा मतदान,इस तारीख को नतीजे..

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले मैं पंचायत उपचुनाव की तारीख घोषित,22 को आएंगे नतीजे

नैनीताल जिले में ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की औपचारिक घोषणा हो गई है। निर्वाचन विभाग ने पूरी प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी करते हुए कहा है कि उपचुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाएंगे।

जनपद नैनीताल में ग्राम पंचायत उपचुनाव की घोषणा — 22 नवंबर को होगी मतगणना

जनपद नैनीताल में 2025 के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे।

नामांकन पत्र 14 नवंबर तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी, जबकि 16 नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 20 नवंबर 2025 को होगा तथा मतगणना 22 नवंबर 2025 को की जाएगी।

जनपद के विभिन्न विकासखंडों में सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 2268 रिक्त पदों पर यह उपचुनाव संपादित किए जा रहे हैं। इनमें विकासखंडवार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है।

  • हल्द्वानी: 230
  • ओखलकांडा: 419
  • रामनगर: 201
  • बेतालघाट: 343
  • रामगढ़: 360
  • कोटाबाग: 204
  • भीमताल: 265
  • धारी : 246

इन सभी पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारियां प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई हैं।

Breaking News