नैनीताल बैंक ने उत्तराखंड बोर्ड टॉपर जतिन जोशी को सम्मानित किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने आज हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के छात्र जतिन जोशी को सम्मानित किया, जिन्होंने उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 99.2% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया।

जतिन जोशी के पिता, श्री प्रकाश चंद्र जोशी, ने जानकारी दी कि जतिन की बहन, प्रतिभा जोशी, जो भी हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज की छात्रा हैं, ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 25वां स्थान प्राप्त किया, जिससे परिवार को गर्व है।

आज नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने जोशी परिवार के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री संजय लाल साह, ने बताया कि बैंक हमेशा प्रदेश भर के मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहा है। हाल ही में बैंक ने प्रदेश भर की मेधावी छात्राओं के लिए चेली-भुली छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में मदद करना है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1922 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी और अन्य सदस्यों द्वारा स्थापित नैनीताल बैंक का उद्देश्य किसानों, छोटे व्यापारियों और सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में आम जनमानस तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना था, जिसकी यह संस्था आज भी निरंतरता बनाए रखे हुए है।

संजय लाल साह ने यह भी कहा कि हरगोविंद सुयाल राजकीय इंटर कॉलेज के अनेक मेधावी छात्रों ने मेरिट में अच्छे स्थान हासिल किए हैं, और कल बैंक की टीम उन सभी मेधावी छात्रों को भी सम्मानित करने के लिए कॉलेज जाएगी।

Breaking News