हल्द्वानी : मानसून से पहले मेयर गजराज ने स्वयं सफाई की कमान थाम शहर की नब्ज़ टटोलनी शुरू कर दी है।शहर में बारिश के समय नालों का पानी ओवरफ्लो न हो, और आवासीय बस्तियों, बाजारों में जल भराव की समस्या न हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है। हल्द्वानी काठगोदाम निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट खुद इसे गंभीरता से ले रहे हैं।
महापौर गजराज खुद मौके पर निगरानी कर रहे हैं। यही नहीं,मेयर खुद अपने सामने नालों में फंसे कचरे की सफाई करवा रहे है। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों की पूरी टीम लगा रखी है।
बाज़ार क्षेत्र में सफाई के दौरान मौके पर मॉनिटरिंग कर रहे मेयर गजराज ने कहा बारिश के दौरान शहर को हर साल जल भराव की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। इसलिए इस बार 15 अप्रैल से 15 मई तक नालों की सफाई का विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा सालों से यह नाले कचरे से चौंक पड़े हैं। जिसकी वजह से पानी की निकासी में दिक्कत आती है।
उन्होंने कहा नालों में फंसे कचरे की सफाई का यह विशेष अभियान 15 अप्रैल से 15 मई तक चलाया जा रहा है लेकिन किसी कारणवश यदि अभियान पूरा नहीं हो पता है तो समय को आगे भी बढ़ाकर पूरे शहर के नालों की सफाई की जाएगी। इसके लिए शहर भर में टीमों का गठन किया गया है जो मानसून से पहले सफाई से सम्बंधित सभी कार्यों को पूर्ण कर लेंगे।