वुडलैंड्स स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, लक्ष्य जोशी ने हासिल किया शहर में द्वितीय स्थान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के विज्ञान वर्ग के मेधावी छात्र लक्ष्य जोशी ने 500 में से 466 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हल्द्वानी शहर में उन्होंने द्वितीय स्थान हासिल किया।

लक्ष्य जोशी ने गणित और हिंदी में 95, रसायन विज्ञान में 93 और अंग्रेजी में 94 अंक प्राप्त कर कुल 93.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय में दूसरे स्थान पर करन सिंगवाल रहे, जिन्होंने 457 अंक प्राप्त किए। करन ने रसायन विज्ञान में 95 अंक और गणित में 92 अंक हासिल कर 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विज्ञान वर्ग में तीसरे स्थान पर मोहित बिष्ट ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिन्होंने भौतिक विज्ञान में 91, अंग्रेजी में 92 और हिंदी में 95 अंक प्राप्त कर कुल 89 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

विद्यालय के वाणिज्य वर्ग तथा हाईस्कूल का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा, जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश धोनी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये सफलताएं न केवल विद्यार्थियों के परिश्रम का परिणाम हैं, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन एवं सहयोग का भी प्रतीक हैं।

Breaking News