कुमाऊं मंडल स्तरीय ओपन सेपक टाकरा नैनीताल चैपियन का समापन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी एव जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में कुमाऊँ मंडल स्त्रीय अंडर 14 बालक तथा ओपन पुरुष/ महिलाओं के आज फाईनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में समपन्न हुए।

जिसके मुख्य अतिथि उपनिदेशक खेल रासिका सिद्दीकी का निर्मला पंत जिला क्रीडा अधिकारी एवं उप क्रीडा अधिकारी वरुण बेलवाल द्वारा बैच एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। फाइनल मैच अंडर-14 यूनिवर्सल ने हल्द्वानी स्टेडियम को 2-1 से रेगू इवेंट में यूनिवर्सल हल्द्वानी ने 31वीं पी.ए.सी. रुद्रपुर को 2–0 से, डबल्स इवेंट में हल्द्वानी स्टेडियम ने चंपावत को 2-0 से, तथा महिला इवेंट में हल्द्वानी स्टेडियम ने कल्याणी को 2-0 से हराकर क्रमश: ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इस प्रतियोगिता में नैनीताल मंडल इन आल चैंपियन रही। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों के अच्छे खेल की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व विजेता ऊपविजेता खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया। इस दौरान ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप पांडिचेरी में आयोजित में रितिका जोशी द्वारा कास्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। जिसके लिए उनको आज मुख्य अतिथि द्वारा शाल उड़ाकर सम्मानित किया।

सेपक टाकरा कोच किरन मौर्य, किशोर पाल, त्रिलोक जीना, गोविंद लटवाल, मनीष वर्मा, गोपाल नेगी, अंकुश रौतेला, निर्मला रावत, रितिका जोशी, पुनम सिरोला, राहुल सिंह, निशान्त मेहता, निलेश, दुग्रेश परिवार, कमल पवार उपस्थित थे। मैच के निर्णायक की भूमिका तुषार, गौरव बिनवाल, प्रगति दुमका, ललित मोहन, गोविंद परिहार, नीरज जोशी, पवन नगरकोटी , म्रणालिनी त्रिपाठी थे। समारोह का संचालन शयाम मनू भट द्वारा किया गया।

Breaking News