हल्द्वानी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हल्द्वानी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हृदय विधारक घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया।
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने में प्रदेश सरकार विफल है। ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल हो गई है।
ममता बनर्जी को तुरंत अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए और विद्यार्थी परिषद इस घटना का विरोध करती है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा की मांग करती है।
आज के इस प्रदर्शन में छात्र संघ अध्यक्ष सूरज रमोला, छात्र संघ अध्यक्ष महिला महाविद्यालय हल्द्वानी प्रीति, विभाग सयोजक कौशल बिरखानी, महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ सचिव अंजली, कॉलेज इकाई अध्यक्ष MBPG आर्यन बेलवाल, शिप्रा बसेड़ा, रिद्धि, मानसी, साक्षी टम्टा, निकिता, अभिषेक गोस्वामी, आलोक त्रिपाठी, निश्चय, निखिल सोनकर, मनीकेत तोमर आदि उपस्थित रहे।