मेयर प्रत्याशी भुवन पांडेय को पहाड़ी हिंदू संगठनों का समर्थन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड संगठन ने आज एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें निर्दलीय मेयर प्रत्याशी फौजी भुवन चंद्र पांडे उर्फ “भुवन पहाड़ी हिंदू” को पहाड़ी मुद्दों को लेकर समर्थन दिया गया। इस अवसर पर दर्जनों संगठनों ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया, जिसमें एकम सनातन दल, हिन्दू वाल्यंटरस संस्था, श्रीराम सेवा समिति, उत्तराखण्ड एकता मंच, चेकबंदी मंच, परिवर्तन एक संकल्प और मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति जैसे प्रमुख संगठन शामिल हैं।

भुवन पहाड़ी हिंदू ने इस मौके पर कहा कि उनकी प्राथमिकता हल्द्वानी नगर को स्वच्छता, सुरक्षा, और सुंदरता के मामले में देश के नंबर एक शहर में बदलना है। उन्होंने महिलाओं के लिए शौचालय, नगरीय बस सेवा, सड़कों की दशा में सुधार, और नशे के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, उन्होंने कुमाऊं द्वार हल्द्वानी के चौक-चौराहों का नामकरण पहाड़ी देवताओं, वीर योद्धाओं और आंदोलनकारियों के नाम पर करने की बात की, ताकि पहाड़ी संस्कृति का संवर्धन हो सके।

प्रेस वार्ता के दौरान पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि हल्द्वानी में पहाड़ के 80 प्रतिशत वोटर पहाड़ी हिंदू हैं और कई संगठनों ने उनके संपर्क में आकर समर्थन प्रकट किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पहाड़ी जनभावनाओं के अनुरूप पहली बार पहाड़ी मेयर बनेगा।

एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद शाही ने भी मौके पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी समुदाय को सचेत करते हुए छद्दम हिंदुत्व से बाहर निकलने का आह्वान किया। उन्होंने हल्द्वानी को सुरक्षित बनाने के लिए पहाड़ी लोगों का सत्यापन करने और अवैध कब्जों को हटाने की योजनाओं का उल्लेख किया।

प्राथमिकताओं के संदर्भ में, भुवन पांडे ने कहा कि :

  1. हल्द्वानी में सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।
  2. स्वच्छता के लिए कूड़ा निस्तारण, नाली-नाले की सफाई का पक्का उपाय करेंगे।
  3. ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग की व्यवस्था करेंगे।
  4. हल्द्वानी के चौक-चौराहों का नामकरण पहाड़ी देवी देवताओं और वीर योद्धाओं के नाम पर होगा।
  5. नगर का सौंदर्यीकरण कुमाऊनी संस्कृति के अनुसार किया जाएगा।

इस दौरान हिमांशु शर्मा, पंकज बिष्ट, गौरव गोस्वामी, मोहन कांडपाल, कैलाश डालाकोटी, बलवीर जोशी, विनोद नेगी, कपिल शाह, दीपक गंगोला सहित अन्य कई उपस्थित रहे। इन संगठनों ने “भुवन पहाड़ी हिंदू” को समर्थन प्रदान करते हुए पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान को बल देने का निर्णय लिया है।

Breaking News