हल्द्वानी। जज फार्म स्थित बीजी बीज़ विद्यालय से बच्चों का एक समूह डाकघर की ओर रवाना हुआ। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को डाकघर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देना था। बच्चे स्कूल बस में उत्साहपूर्वक सवार हुए और स्कूल की अध्यापिकाएँ भी उनके साथ थी। डाकघर पहुंचकर, बच्चों ने पत्रों को छांटने, टिकट चिपकाने और डाक भेजने को प्रक्रिया को देखा।
अधिकारी त्रिभुवन ने उन्हें बताया कि कैसे पत्र देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाते हैं। इस दौरान बच्चों ने कई सवाल भी पूछे और डाकघर के कर्मचारियों ने बड़े ही प्रेम से उनके सभी सवालों के जवाब दिए। इस शैक्षिक यात्रा ने बच्चों को डाकघर की महत्ता और इसके कार्यों की बारीकियों को समझने का अवसर दिया।
यात्रा के अंत में, बच्चों ने अपने अनुभवों को साझा किया और डाकघर में काम करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिका वर्मा ने भी इस यात्रा को बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया।
इस शैक्षिक यात्रा में विद्यालय की मंजरी मेहरा, स्नेहा भट्ट, गरिमा सेठी, दशमीत कौर, गुरनीत कौर, प्रभा रजवार, मनीषा गुप्ता, आयुषी ढोंडियाल, रीना आर्या, ज्योत्सना आर्या , प्रिया जोशी, वर्षा सहदेव , श्रद्धा रौतेला, गरिमा लोहानी आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।