हल्द्वानी नैनीताल NH पर दरका पहाड़, चलती कार पर गिरा बोल्डर,मलबे से हाइवे बंद..Video

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के मुख्य पर्यटक स्थल नैनीताल को दिल्ली से जोड़ता एन.एच.बरसात के कारण कुछ कुछ समय बाद भूस्खलन के कारण बन्द हो रहा है। मुस्तैद एन.एच.ए.आई.विभाग उसे खोलने में देर नहीं लगा रहे हैं।


नैनीताल जिले में पिछले 48 से अधिक घंटों से बरसात हो रही है। इससे पहाड़ों को जाने वाले मार्गों में जगह जगह भूस्खलन देखने को मिल रहा है। आज सवेरे से हो रही बरसात से दिल्ली नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग कई बार भूस्खलन के चलते बाधित हो गया।


हल्द्वानी से नैनीताल को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में डोलमार के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलुवा आने से यातायात बाधित हो गया। मार्ग में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। दोगांव के समीप हुए इस भूस्खलन की सूचने मिलते ही संबंधित विभाग सक्रिय हो गया और
तत्काल जे.सी.बी.मशीन की मदद से मलुवे और बोल्डर को हटाने का काम शुरू हुआ। उनके साथ ज्यूलिकोट पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। मार्ग खुलने के बाद वाहनों को उनके तय गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा। सवेरे भी इस मार्ग में दो गांव के समीप इसी तरह मलुवा आ गया था, जिसे समय रहते हटाकर मार्ग खोल दिया गया था।

नैनीताल – हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर चलती कर पर गिरा बोल्डर

नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में दो गांव और भुजियाघाट के बीच अचानक पहाड़ से लुढ़ककर एक बड़ा बोल्डर चलती हुई कार पर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में बोल्डर कार के अगले हिस्से से टकराया और लोग सुरक्षित बच गए। इस घटना में बड़ा हादसा होने से टल गया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि टैक्सी वाहन हल्द्वानी से पहाड़ की तरफ जा रहा था जब ये हादसा हो गया। लगातार भूस्खलन के कारण नैनीताल रोड बेहद जोखिम भरी हो चुकी है। और अन्य कई जगहों पर भी मलवा आ रहा है, डोलमार के पास भी चट्टान और पेड़ गिरने की घटना देखी गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई है। लोगों को सलाह दी जाती है कि यात्रा बेहद जरूरी होने पर ही की जाए। फिलहाल मार्ग सुचारु कर दिया गया है।

नोट:- खबर में, मलुवे/बोल्डर से सड़क बन्द और जेसीबी से उसे खोलने के विजुल है ।

Breaking News