हल्द्वानी : हेमू बने रामलीला मंचन कमेटी के अध्यक्ष

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज रामलीला कमेटी श्रीचारधाम मंदिर गुजरौड़ा हल्द्वानी में आगामी रामलीला मंचन के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में हेमू पडलिया को चुना गया।

वहीं महाप्रबंधक जमन सिंह निगल्टिया, प्रबंधक पंकज जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवल सती, उपाध्यक्ष देव बिष्ट, सचिव गोपाल पडलिया, उपसचिव चेतन जोशी, कोषाध्यक्ष प्रमोद पलड़िया, मेला इंचार्ज तिलकराज किरौला, सह मेला इंचार्ज मुकेश भट्ट को चुना गया।

Breaking News