हाकम ने कहा मुझे झूठा फसाया गया है, हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने यू.के.एस.एस.एस.सी. का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए हाकम सिंह की जमानत अर्जी पर सरकार से जबाव देने को कहा है। सरकार ने इस मामले में आपत्ति दर्ज करने के लिये दो हफ्ते का समय मांगा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ में हुई ।


हाकम सिंह की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है । इस मामले में सरकार ने विस्तृत जवाब और अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा। न्यायालय ने सरकारी पक्ष के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया। उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की है।

Breaking News