गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 30 मई से नैनीताल में होगा आयोजित, 177 गोल्फर्स लेंगे भाग

खबर शेयर करें -

नैनीताल। राजभवन नैनीताल में गुरुवार को आयोजित कर्टेन रेजर कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने जानकारी दी कि 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 30 मई से 1 जून 2025 तक राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 177 गोल्फर भाग लेंगे। टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित लूथरा तथा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जफर इकबाल भी हिस्सा ले रहे हैं, जिससे टूर्नामेंट को लेकर उत्साह चरम पर है।

राज्यपाल ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 6 वर्ष के बच्चों से लेकर 80 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों की संख्या इस प्रकार है: सुपर वेटरन (75 वर्ष से ऊपर) – 6, वेटरन (65 से 75 वर्ष) – 32, सामान्य वर्ग – 95, महिला खिलाड़ी – 11 तथा जूनियर गोल्फर – 33, जिनमें 19 बालक और 14 बालिकाएं शामिल हैं।

राज्यपाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य केवल खेल को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि नैनीताल में पर्यटन को प्रोत्साहित करना और महिलाओं, युवाओं व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने बताया कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौंदर्य देशभर के गोल्फ प्रेमियों को आकर्षित करता है और इस स्थान की विशिष्टता को बढ़ाने के लिए कोर्स के 18 होल्स को प्रसिद्ध हिमालयी पर्वत श्रृंखलाओं और नदियों के नाम दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि गोल्फ के माध्यम से स्कूली बच्चों को खेलों से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में आयोजित इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट और प्रशिक्षण शिविर में कई स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें बेटियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

राज्यपाल ने बताया कि राजभवन गोल्फ कोर्स के आसपास का क्षेत्र बर्ड वॉचिंग के लिए भी उपयुक्त है, जहां 160 से अधिक पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं, जो इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को और भी बढ़ाती हैं।

उन्होंने कहा, “उत्तराखण्ड की पुण्य भूमि, जो देवभूमि के रूप में जानी जाती है, अब ‘खेलभूमि’ बनने की दिशा में भी तेजी से अग्रसर है।” राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण, और प्रतियोगिताओं के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अनेक पहलें की गई हैं। हाल ही में संपन्न 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

राज्यपाल ने टूर्नामेंट में सहयोग प्रदान करने वाले प्रायोजकों का भी आभार जताया। इस वर्ष जिन संस्थानों ने सहयोग किया उनमें इंडियन ऑयल, पर्यटन विकास परिषद, खेल विभाग उत्तराखण्ड, ओएनजीसी, हीरो ग्रुप, सिडकुल, आदित्य बिरला ग्रुप, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, मिल्टन ग्रुप, एसबीआई, टीएचडीसी, ट्राइडेंट, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, यूपीईएस और डीआईटी यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

राजभवन गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिसका शुभारंभ 30 मई को सुबह 8:30 बजे राज्यपाल द्वारा टी-ऑफ के साथ किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव तथा संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Breaking News