पूर्व नैनीताल डीएम की फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड सरकार में कृषि एवं कृषक कल्याण और संपदा विभाग के सचिव, आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन का फेसबुक अकाउंट हैकर्स की निशानी बन गया है। हैकर्स ने उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना शुरू कर दिया है। इस घटना ने एक बार फिर साइबर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

सचिव ने जारी की चेतावनी

विनोद कुमार सुमन ने इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि,
“किसी ने ‘विनोद क सुमन’ नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है। यह अकाउंट मेरा नहीं है, बल्कि किसी ने गलत फायदा उठाने के लिए बनाया है। यह एक तरह का फ्रॉड (धोखाधड़ी) है। मेरा निवेदन है कि ऐसी किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और अगर किसी ने गलती से स्वीकार कर लिया है, तो उसे तुरंत ‘रिपोर्ट’ करके ‘अनफ्रेंड’ कर दें।”

साइबर अपराधी अब किसी भी स्तर के अधिकारी को निशाना बनाने से नहीं हिचकिचा रहे। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसमें फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगा जाता है ।

विनोद कुमार सुमन एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में कृषि एवं कृषक कल्याण और संपदा विभा के सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दी हैं, जिनमें सचिवालय प्रशासन,सामान्य प्रशासन,शहरी विकास,प्रोटोकॉल विभागशामिल हैं।

इसके अलावा, वह अल्मोड़ा, चमोली और नैनीताल जिलों में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के पद पर भी रह चुके हैं।

अधिकारियों तक को हैकर्स के निशाने पर देखकर स्पष्ट है कि साइबर अपराधी अब किसी को नहीं छोड़ रहे। ऐसे में साइबर क्राइम को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

    Breaking News