नकली शराब के खेल का भंडाफोड़, SSP नैनीताल की sog टीम ने किया खुलासा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने नकली शराब की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने 29 अक्टूबर 2024 को एक चेकिंग अभियान के दौरान होंडा सिटी कार से 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एसएसपी मीणा ने दीपावली पर्व के दौरान नकली और मिलावटी सामान के विक्रेताओं, शराब और नशीली वस्तुओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, एसपी हल्द्वानी प्रकाश चंद और पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी की देखरेख में यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी: सतनाम सिंह (45 वर्ष), निवासी ग्राम कल्लू वाला, थाना रेहड़, जिला बिजनौर और दीपक सिंह रावत (35 वर्ष), निवासी ग्राम पोखल, जनपद चमोली, हाल पता कल्लू वाला, थाना रेहड़, जिला बिजनौर का निवासी है।

दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिसमें बताया गया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी भी इनसे नकली शराब खरीद रहे थे। उन्हें उच्च दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाने की जानकारी मिली है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट और महेश चन्द्र लोहनी को भी मौके पर बुलाया है, ताकि मामले की तस्दीक की जा सके। पुलिस की टीम अब आरोपियों के पास से बरामदगी के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।

बरामदगी:
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब बरामद की गई है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी – उप निरीक्षक संजीत राठौर (एसओजी प्रभारी), उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव), हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव (SOG), कांस्टेबल संतोष बिष्ट (SOG), कांस्टेबल चंदन नेगी (SOG),कांस्टेबल मुकेश सिंह (SOG) । आगामी दिनों में इस मामले में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Breaking News