टोल पर हाथी ने कार को मारी सूंड़,चीख पुकार मच गई..
देहरादून – देहरादून के डोईवाला क्षेत्र स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक जंगली हाथी अचानक टोल क्षेत्र में आ गया और वहां निकल रही एक कार पर हमला कर दिया। घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन कार को नुकसान पहुंचा और यात्रियों में भारी दहशत फैल गई।
यह घटना शनिवार शाम करीब 7:15 बजे की है जब लच्छीवाला नेचर पार्क की ओर से एक हाथी टोल प्लाजा की ओर आया। वहां वीआईपी लेन में रखे बैरियर को गिराते हुए वह सड़क पार करने लगा। इसी दौरान एक कार हाथी के सामने से जबरदस्ती निकलने की कोशिश करने लगी, जिससे आक्रोशित होकर हाथी ने कार पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने कार को अपनी सूंड से धकेलते हुए उसके पिछले शीशे तोड़ दिए। कार में सवार चार लोग इस हमले से घबरा गए और उनके बीच चीख-पुकार मच गई। सौभाग्य से, हाथी ने दोबारा हमला नहीं किया और कुछ ही देर बाद वह वापस जंगल की ओर लौट गया।
घटना के बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ दिया। किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर मानव और वन्यजीव संघर्ष के गंभीर होते स्वरूप की ओर ध्यान खींचा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि लच्छीवाला टोल प्लाजा जिस स्थान पर बना है, वह एक हाथी कॉरिडोर है। इस क्षेत्र से हाथियों का नियमित आवागमन होता है। बावजूद इसके, पर्यटकों और राहगीरों द्वारा बार-बार हाथियों को देखने, वीडियो बनाने या उनके पास जाने की कोशिशें इन जंगली जानवरों को उत्तेजित कर रही हैं।
वन्यजीव विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे व्यवहार पर नियंत्रण नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। हाथी स्वभाव से शांत जीव होते हैं, लेकिन बार-बार की गई छेड़छाड़ और मानव गतिविधियों से वे आक्रोशित हो सकते हैं, जिसका परिणाम खतरनाक होता है।
इस घटना ने प्रशासन और वन विभाग के सामने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हाथी कॉरिडोर जैसे संवेदनशील इलाकों में विकास कार्य और यातायात प्रबंधन किस प्रकार किया जाए ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ मानव जीवन भी सुरक्षित रह सके।