नैनीताल जिले में तेज बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते तमाम नदी-नाले तेज तूफान पर है। प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि गधेरों, नदी और बरसाती नालों से दूरी बनाए रखें, इसके बावजूद लोग जान खतरे में डालने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।
वही अभी-अभी नैनीताल जिले के कालाढूंगी से खबर आ रही है। पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के चलते उफान में चल रहे मैथीशाह नाले में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कर में सवार दो लोगों की जान बच गई है।
वहीं सूचना पर कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जनहानि की कोई सूचना नहीं है।