भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर में चालक की आग में जलकर मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून: विकास नगर के शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा से आगे दो बड़े ट्रकों की भीषण टक्कर के कारण एक चालक की जलकर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रात के समय की है।

सूचना मिलते ही चौकी कुल्हाल से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों की जांच की, तो पाया कि एक ट्रक के चालक की वाहन में जलकर मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान पवन कुमार साहिब, निवासी जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। शव को तत्काल उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया।

दूसरे वाहन का चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया, और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस वाहन नंबरों से चालक और वाहन मालिक की जानकारी जुटा रही है।

Breaking News