नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम की बैठक आयोजित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । जनपद नैनीताल में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की सफल आयोजन की दृष्टि से कलक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और पूरी सजगता से कार्य करें।

उन्होंने मतदाता सूची का विशेष रूप से परीक्षण करने, पात्र मतदाताओं को वंचित न रहने देने, नामांकन प्रक्रिया का नियत समय में पूरा करने और अभ्यर्थियों की पात्रता का सही मूल्यांकन सुनिश्चित करने पर बल दिया।

इसके अतिरिक्त, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का पूर्व से ही प्रबंध करने, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल की व्यवस्था का प्रस्ताव भेजने और आपदा प्रबंधन के सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

बैठक में मतदान केंद्रों की स्थिति, लॉजिस्टिक्स, कार्मिक तैनाती, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूची का पुनरीक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स के प्रशिक्षण की रूपरेखा शीघ्र तैयार कर प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी, अनामिका; अपर जिलाधिकारी, विवेक राय; नगर आयुक्त, रिचा सिंह; उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, राहुल साह और निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Breaking News