डाइट भीमताल द्वारा हल्द्वानी में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), भीमताल की ओर से सीआरसी नगर क्षेत्र, जेल रोड हल्द्वानी में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट भीमताल के प्राचार्य श्री सुरेश चंद्र आर्य ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. पूरन सिंह बुंगला द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हल्द्वानी, कोटाबाग एवं रामनगर विकासखंड से कुल 32 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान किशोरावस्था में बच्चों में आने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों, चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. राकेश नगर कोठी, डॉ. हरीश पांडे, डॉ. संजय चौहान एवं हेम सिंह जलाल ने शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षकों ने किशोर स्वास्थ्य, जीवन कौशल, भावनात्मक संतुलन तथा सकारात्मक व्यवहार विकसित करने जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारी साझा की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था में आने वाली चुनौतियों को अवसर के रूप में लेते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना बताया गया। इस अवसर पर डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री ललित प्रसाद तिवारी, गीता आर्य, अफरोज बानो, तौकीर खान, गिरिजा शंकर लोशाली, भावना कांडपाल, मालती पटवाल, नीरज वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Breaking News