गौला नदी में खनन सत्र समाप्त किए जाने की मांग..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : गोला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम परितोष वर्मा को गौला नदी में खनन सत्र समाप्त किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

गोला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा कि वाहन स्वामी नहीं चाहते है कि अब घनमीटर बड़ाया जाए क्युकी गर्मी की वजह से मज़दूर वाहन नही भर पा रहे हैं। इसके अलावा नदियों में भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत के चलते वाहन स्वामियों को मजदूरों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। क्रेशर भी खनन सामग्री नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए इस खनन सत्र को समाप्त किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में पम्मी सैफी अध्यक्ष गौला खनन संघर्ष समिति , मनोज मठपाल अध्यक्ष डंपर एसोसिएशन इंदर सिंह बिष्ट, कमल तिवारी , जीवन बोरा आदि मौजूद रहे।

Breaking News