अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों में वेतन न मिलने से गहरा रोष

खबर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल जिले के लगभग 20 अशासकीय विद्यालयों के 400 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हो पाने के कारण वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस स्थिति से नाराज शिक्षकों ने आज अपने मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

शिक्षकों ने बताया कि शुरुआत में नए वित्त वर्ष की शुरुआत के कारण वेतन भुगतान में विलंब हुआ। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के अवकाश पर चले जाने के कारण फाइल लटक गई थी। जब अधिकारी लौटे, तो वेतन भुगतान की प्रक्रिया को रोक रही एक जांच प्रक्रिया के कारण भुगतान नहीं हो पाया। शिक्षकों ने इस विषय में संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्राचार भी किया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

शिक्षकों ने मांग की है कि शीघ्र से शीघ्र उनका वेतन भुगतान किया जाए, अन्यथा उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में रश्मिराज खेड़ा, पंकज बेलवाल, राकेश जोशी, सुनीता भट्ट, डॉ. चंद्र प्रकाश उप्रेती, कुंदन सिंह पडियार, संदीप कुमार, राजन कुमार, कृष्ण कुमार, पंकज भट्ट आदि शिक्षक शामिल रहे।

इस पर सांसद अजय भट्ट ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को उच्च स्तर पर रखकर शीघ्र ही शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे ताकि उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Breaking News