दमुवाढूंगा क्षेत्र में मालिकाना हक़ के मुद्दे को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर से शिष्टाचार भेंट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र में भूमि अधिकारों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय निवासियों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र में लगभग 578 एकड़ भूमि को लेकर मालिकाना हक़ की प्रक्रिया को सुगम बनाने के उद्देश्य से चर्चा हुई।

बैठक में उपस्थित लोगों ने कमिश्नर से आग्रह किया कि उक्त भूमि को आवासीय एवं कृषि भूमि के रूप में शीघ्र सर्वेयर एवं कानूनगो की नियुक्ति कर मालिकाना हक़ की प्रक्रिया को नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को अपने हक़ का प्रमाणपत्र प्राप्त करने में आसानी होगी, और भूमि संबंधी विवादों का समाधान भी समय से संभव हो सकेगा।

मुलाकात के दौरान क्षेत्र के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व प्रधान महेश जोशी, पूर्व प्रधान विजय चंद्रा, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 37 हृदयेश कुमार, पार्षद वार्ड 36 तनुजा जोशी, पन राम, हरीश गौरा, नरेंद्र कुमार, पंकज अधिकारी, गणेश प्रसाद टम्टा जैसे सम्मानित लोग शामिल रहे। इन सभी ने मिलकर क्षेत्र के विकास एवं भूमि अधिकारों को सुरक्षित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया।

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने इस बैठक की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्या को जल्द ही गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि स्थानीय निवासियों को उनके हक़ का प्रमाणपत्र प्राप्त हो सके और भूमि संबंधी विवाद समाप्त हो सके।

Breaking News