SKM स्कूल में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

खबर शेयर करें -

एसकेएम स्कूल में आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद नैनीताल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें
उन्होंने महिला शिक्षा, सुरक्षा एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए निम्नलिखित मुद्दों पर बच्चियों को जानकारी दी।
* शारीरिक स्वच्छता एवं सुरक्षा

* घर एवं घर से बाहर प्रताड़ना से सुरक्षा

* अनाथ एवं लावारिस बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान की सूचना

* पौष्टिक खान पान बालिकाओं के लिए कितना जरूरी

आदि के साथ-साथ बालिकाओं से असुरक्षित स्थानों को चिन्हित कर  उसका समाधान करने का आश्वासन देते हुए अनेक मुद्दों की जानकारी एवं बातचीत करते हुए उनसे सवालों का समाधान भी किया। बालिकाओं ने भी कई नई योजनाओं एवं महत्वपूर्ण बातों को आत्मसात किया । प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका शर्मा ने विभाग के अधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद  किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Breaking News