उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं अन्य जिलों की कुछ हिस्सों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20 सितंबर तक प्रदेश में तेज दौर की बारिश के आसार हैं। नरेंद्र नगर क्षेत्र में भारी बारिश होने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सिलवान और प्लासडा में हाईवे 3 घंटे तक बाधित रहा।
रविवार को यहां मार्ग पर मलबा आ गया जिसकी वजह से रास्ता बंद हो गया और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। एनएच की जेसीबी मशीन ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया और आवाजाही सुचारू करवाई।
उधर बड़कोट में फूलचट्टी से खरसाली के लिए पैदल मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया गया है। यहां पर 200 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई है जिसकी वजह से आवाजाही बंद पड़ी हुई है। वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू करने के लिए भी रास्ते को तैयार किया जा रहा है।
उधर दूसरी ओर विकास नगर के मद्रासू में पहाड़ दरक गया जिसकी वजह से पहाड़ से रुक रुक कर पत्थर गिर रहे हैं और मलबा भी आ रहा है। जिसकी वजह से लोग दहशत में है। पहाड़ से गिरे मलबे और पत्थरों के कारण मद्रासू और मैदान गांव पर खतरा मंडरा रहा है।
रविवार को हुई बारिश के कारण ऋषिकेश में जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया। तेज बारिश के कारण नगर निगम क्षेत्र, नगर पालिका मुनि की रेती ढाल वाला और ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव हो गया। कई जगहों पर बरसाती नाले उफान पर आ गए जिसकी वजह से आसपास के घरों में पानी घुस गया।
देहरादून में रविवार को सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई थी जबकि दिन भर मौसम साफ रहा लेकिन शाम होते ही झमाझम बारिश हुई।