देहरादून में आपदा के बीच मंत्री-डीएम के बीच तनातनी का Video वायरल

खबर शेयर करें -

देहरादून में मंगलवार को बादल फटने की आपदा के बीच राज्य की प्रशासनिक और सियासी व्यवस्थाओं में टकराव की तस्वीर सामने आई। आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी सविन बंसल के बीच तीखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में मंत्री जोशी डीएम पर फोन न उठाने को लेकर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर करते दिखे। उन्होंने कहा कि आपदा की रात मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों ने उनका फोन उठाया, लेकिन डीएम का फोन नहीं उठा। मंत्री ने डीएम से कहा, “अपना रंग-ढंग ठीक करिए।” जवाब में डीएम सविन बंसल ने हाथ जोड़कर चुपचाप वहां से दूरी बना ली। उनके साथ मौजूद एसएसपी अजय सिंह ने भी मंत्री से हाथ जोड़ते हुए वहां से निकल जाना ही बेहतर समझा।

बताया जा रहा है कि मंत्री जोशी उस समय दिल्ली में थे और घटना की सूचना मिलते ही देहरादून रवाना हो गए। उन्होंने हालात की जानकारी के लिए कई अधिकारियों को फोन किया, लेकिन डीएम का फोन न उठने पर उन्होंने सार्वजनिक नाराजगी जताई। हालांकि डीएम ने बात को तूल न देते हुए संयम दिखाया।

यह घटना आपदा प्रबंधन के बीच प्रशासन और सरकार के बीच समन्वय पर भी सवाल खड़े कर रही है।

Breaking News