उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हल्द्वानी आगमन,आर्मी हैलीपैड पर राज्यपाल ने किया स्वागत

खबर शेयर करें -

देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उत्तराखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे। इस अवसर पर हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उप राष्ट्रपति के आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने स्वयं उपस्थित होकर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।

राज्य सरकार की ओर से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उप राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक गरिमा और अतिथि सत्कार की परंपरा से अवगत कराया। उनके साथ लोकसभा सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट, उत्तराखण्ड राज्य वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक महरा, मुख्य सचिव के प्रतिनिधि एवं कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, स्टेशन कमांडर कर्नल जतिन ढिल्लन समेत अनेक प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपराष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं । यहां वे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयेाजित समारोह के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कुमाऊं विश्वविद्यालय की फैकल्टी के साथ संवाद करेंगे और शेरवुड कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. ऐसे में नैनीताल के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया गया है. आईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मी तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), एटीएस और ड्रोन सर्विलांस समेत सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

Breaking News