उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने एक दिवसीय निजी दौरे पर विश्व प्रसिद्ध कैंचीं धाम मंदीर पहुंचे। उनके साथ पत्नी सुदेश, राज्यपाल ले.जर्नल(से.नि.)गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, ए.डी.जी.अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, डी.आई.जी.योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एस.एस.पी.प्रह्लाद नारायण मीना और अन्य जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कैंचीं धाम मंदिर के दर्शनों के लिए आज दिल्ली से हवाई मार्ग से हल्द्वानी पहुंचे। सवेरे सात बजे दिल्ली स्थित आवास से चलकर दंपत्ति एयरपोर्ट और फिर बरेली पहुंचे। जहां से वो एयरफोर्स के विशेष हैलीकॉप्टर से हल्द्वानी में तिकोनिया के आर्मी हैलीपेड में उतरे।
यहां मिले भव्य स्वागत से गदगद उपराष्ट्रपति मोटर मार्ग से भीमताल होते हुए कैंचीं धाम मंदिर पहुंचे। कैंचीं में ट्रस्ट सदस्यों और पुजारियों ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया और बाबा के चमत्कारों से जुड़ी जानकारियां दी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पारंपरिक तरीके से युवतियों ने टीका लगाकर स्वागत किया। उन्होंने बाबा की शिला पर भी कुछ देर ध्यान लगाया। इस दौरान वहां आने की अनुमाती किसी को भी नहीं दी गई। उपराष्ट्रपति के कैंचीं दौरे के दौरान क्षेत्र को ज़ीरो ज़ोन कर दिया गया। उपराष्ट्रपति आधा घंटा रुकने के बाद इसी मार्ग से वापस लौट गए।