हल्द्वानी । समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह दानू को एक निजी रिसोर्ट में ‘द्रोण सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर, दानू ने कहा, “यह सम्मान वंदे मातरम ग्रुप परिवार के साथ-साथ उन सभी लोगों का है जो हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहते हैं।” उन्होंने बताया कि वंदे मातरम ग्रुप केवल उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपनी एक पहचान बना चुका है।
दानू ने याद दिलाया कि उनका ग्रुप रक्तदान की मुहिम से शुरू हुआ था, और आज यह हर तरह की आपदा या चुनौती में समाज के साथ खड़ा है। उन्होंने कोरोना काल, डेंगू महामारी और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान किए गए सेवा कार्यों का भी उल्लेख किया।
इस सम्मान के मिलने से दानू ने समाज सेवा के कार्यों में नई ऊर्जा का अनुभव किया है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वे आगे भी समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और समाज की भलाई के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।