उत्तराखंड : इन जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार,बारिश और ओलों की आहट..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून सहित कई जिलों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके चलते कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही, इन क्षेत्रों में तेज गर्जन और बिजली चमकने की भी आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक, 18 अप्रैल तक अधिकांश पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और घने बादल छाए रहने से तापमान सामान्य स्तर पर बना रह सकता है। हालांकि, हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

चूंकि पर्वतीय क्षेत्रों में अचानक मौसम परिवर्तन से सड़कों पर फिसलन और भूस्खलन की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। साथ ही, ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है, इसलिए किसानों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

Breaking News