देहरादून। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के अंतर्गत उत्तराखंड को स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार से एक बड़ा और महत्वपूर्ण तोहफ़ा मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य में हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (HEOC) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है। यह सेंटर राज्य में स्वास्थ्य आपदाओं के दौरान त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फैसले को राज्य की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह सेंटर आपातकालीन स्थितियों में हमारी तैयारियों को नई मज़बूती देगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
संरचना व संचालन की रूपरेखा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि HEOC के संचालन के लिए कुल 9 संविदा पदों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें वरिष्ठ सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, डेटा विश्लेषक, हब इंजीनियर और डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं।
इस परियोजना को वर्ष 2021 से 2026 की अवधि तक PM-ABHIM फंडिंग के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। इसके बाद आगे की निरंतरता योजना की स्वीकृति के अनुसार HEOC का संचालन किया जाएगा। एक अलग बैंक खाता HEOC के नाम से खोला जाएगा, जिससे निधि का हस्तांतरण और उपयोग पारदर्शी तरीके से हो सके।
स्वास्थ्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शीघ्र ही संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, जिससे HEOC को जल्द से जल्द कार्यशील बनाया जा सके। इस सेंटर के माध्यम से समयबद्ध प्रतिक्रिया,डाटा विश्लेषण और तत्काल निर्णय लेने की प्रणाली विकसित की जाएगी, जिससे आम जनता को आपदाओं के समय त्वरित स्वास्थ्य सहायता मिल सकेगी।
देशभर में HEOC की स्थापना, भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना को मज़बूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इससे स्वास्थ्य आपात स्थितियों में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा और महामारी जैसी स्थितियों में जवाबदेही और तैयारी कहीं अधिक प्रभावी होगी।