हल्द्वानी : अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन और अभ्युदय भारत के तत्वावधान में बहनें बांधेंगी भाईयों की कलाई में राखी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज एम.बी.पीजी कॉलेज हल्द्वानी में एनएसएस (एम. बी. कॉलेज) हल्द्वानी अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन और अभ्युदय भारत के संयुक्त तत्वधान में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष पर बहिनें अपने भाइयों के मस्तक पर तिलक लगाएंगी। कलाई पर रक्षा धागा बांधेंगी, आरती उतारेंगी और मिठाई खिलाएंगी। भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए रक्तदान की प्रतिज्ञा करेंगे । यह अभियान डॉ ए.एस. उनियाल संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड द्वारा चलाया गया जो कि विगत कई वर्षों से गतिमान है। आज के प्रोग्राम का उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा किया गया।

इस मौके पर एम.बी. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एन.एस. बनकोटी द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का स्वागत किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपा सिंह ने इनको रक्षा सूत्र बांधा। कार्यक्रम के उद्घाटन व मंत्री धन सिंह रावत के स्वागत के लिए ललित पांडे राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व मंडलीय समन्वयक, डॉ राकेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी एम. बी. कॉलेज हल्द्वानी, डॉ भुवन चंद्र मेलकानी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, एम बी कॉलेज हल्द्वानी, अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल, उपाध्यक्ष अरुना टंडन, सुमन पाठक, सचिव, मिथुन जायसवाल, उपसचिव, सुनीता जोशी, कोषाध्यक्ष मनोज जौहरी, मीडिया प्रभारी और रेनू कांडपाल, नीतू सनवाल, अनीता सुरभि, तरनजीत कौर आदि लोग उपस्थित रहे। आज के रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया गया।

Breaking News