मुखानी थाने में उमेश बिनवाल ने सौंपी तहरीर, सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का आरोप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता और वार्ड-52 के पार्षद प्रतिनिधि उमेश बिनवाल ने मुखानी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश का आरोप लगाया है।

उमेश बिनवाल ने बताया कि फेसबुक पर ‘कमल चंद्र कफल्टिया’ नामक एक आईडी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पोस्ट वायरल की जा रही है, जिसमें उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए गाली-गलौज और मारने की धमकी दी जा रही है। वायरल ऑडियो में न तो उनकी आवाज है और न ही वह फोन नंबर (7983701915) उनका है, जिसपर धमकी दी गई है।

बिनवाल ने यह भी कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया है। इसके अलावा, कमल चंद्र कफल्टिया ने बिना तथ्यों की जांच किए उनके फोटो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रदर्शित किया है, जिससे उनकी छवि और राजनीतिक सार्वजनिक छवि भी प्रभावित हुई है।

उमेश बिनवाल ने थाने में एक लिखित पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि गाली-गलौज करने वाले व्यक्ति के फोन नंबर की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने कमल चंद्र कफल्टिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी मांग की है।

Breaking News