देहरादून। शहीदों की आत्मशांति और सैनिकों की लंबी उम्र के लिए एक सामाजिक प्रयास के तहत, श्री दुर्गा सोशल वेलफेयर सोसाइटी और सामाजिक संस्था “शहीदों को नमन” समिति द्वारा हवन पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति के नारों का वातावरण रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें दून के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। साढ़े 11 बजे से पूजन और हवन का कार्य शुरू किया गया। आचार्य सुभाष जोशी और सचिव विद्वत सभा के आचार्य विजेंद्र ममगाईं ने शहीदों की आत्मशांति के लिए मंत्रोच्चार किया और आहुति डाली।

इस अवसर पर “भारत के शहीद अमर रहें”, “उत्तराखंड के शहीद अमर रहें”, “उत्तराखंड जिंदाबाद” और “भारत माता जिंदाबाद” जैसे देशभक्ति के नारे लगाए गए। आयोजकों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह संस्था इस प्रकार का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर रही है, ताकि देश के प्रति बलिदान का जज्बा और श्रद्धा बनी रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित व्यक्ति मंगेश कुमार, परवीन टीटू त्यागी, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी, और अनेक समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मौजूद लोगों ने देशभक्ति के साथ साथ समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी फैलाया।
संस्था के अध्यक्ष परवीन टीटू त्यागी और सचिव मंगेश कुमार ने कहा कि देश के प्रति बलिदान करने वाले को सदैव पूज्य माना जाना चाहिए। इस दौरान वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागरूकता फैलाना रहा।
इस आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सफल बनाया।