सेवानिवृत डा जीके उप्रेती का निधन, चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सेवानिवृत सीवीओ डा० जी के उप्रेती का निधन हो गया। रविवार को मंगलम गौजाजाली बिचली विवेकानंद लाईन नंबर 9 निवासी डा जीके उप्रेती का रानीबाग स्थित गार्गी नदी तट पर अंतिम संस्कार हुआ।

बड़े पुत्र अनूप उप्रेती ने बताया कि पिता की डायलिसिस हो रही थी। डायरिया बिगड़ गया और उस से रिकवर नहीं हो पाए।

Breaking News