हल्द्वानी। गैरवैशाली विकास संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने ऊंचापुल से चौफला चौराहे तक मुख्य सड़क से काॅलौनियों को जोड़ने वाले लिंक मार्गो में पटरी/ रैम्प के निर्माण में हो रही हीलाहवाली के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
रैम्प नहीं बनने से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि विभाग बड़ा हादसा होने का इन्तजार कर रहा है। बैठक में क्षैत्र की समस्याओ के समाधान हेतु ” गैरवैशाली विकास संघर्ष मोर्चा” का गठन करते हुए 6 सदस्यीय संयोजक मण्डल का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से रमेश चन्द्र पाण्डे को मुख्य संयोजक तथा के.सी.त्रिपाठी को सह संयोजक चुना गया। तय किया गया कि रैम्प निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को मोर्चे का शिष्टमण्डल लोनिवि के ई.ई. तथा सिटी मजिस्ट्रेट से भेंटकर उन्हें ज्ञापन देगा।
रविवार को अमृताश्रम मे के.सी.त्रपाठी की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे वक्ताओं ने कहा कि नहर कवरिंग के बाद डामरीकरण हुए 6 माह का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक दो दर्जन से अधिक काॅलौनियों के लिंक मार्गो में रैम्प का निर्माण नहीं हुआ है जिससे आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में गहरा आक्रोश है। कहा गया कि देवकीबिहार विकास समिति की ओर से एक माह पूर्व 29 अगस्त को विभाग एवं प्रशासन के आला अफसरो सहित विधायक बंशीधर भगत को भी रैम्प निर्माण बावत पत्र दिया गया था जिस पर *विधायक द्वारा लोनिवि को रैम्प निर्माण बावत लिखित और मौखिक आदेश दिये लेकिन विभाग में इसका भी कोई असर नहीं हुआ*।
बीते रोज देर सांय देवकीबिहार काॅलौनी मे एक बाइक के एक्सीडेंट होने से बाइक सवार बाल बाल बच गया था। ऐसे ही विभिन्न काॅलौनियों मे आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह बैठक आहूत की गई थी ।
बैठक का संचालन करते हुए रमेश चन्द्र पाण्डे ने *आरोप लगाया कि रैम्प निर्माण के कार्य में भी पीक एण्ड चूज की नीति अपनाई गई है। कहा कि जहां एक ओर कुछ काॅलौनियों के लिंक मार्गो में रैम्प बनाए हैं वहीं अधिकांश काॅलौनियों में रैम्प अभी तक नहीं बने हैं*।
मोर्चे के 6 सदस्यीय संयोजक मण्डल में रमेश चन्द्र पाण्डे और के.सी त्रिपाठी के अलावा डी.एस.बिष्ट, बहादुर सिंह हरडिया, आनन्द सिंह नागरकोटी एवं तारा खाती को शामिल किया गया। प्रेमबल्लभ काण्डपाल को मोर्चे का संरक्षक बनाया गया।vतय किया गया कि सभी काॅलौनियों के प्रतिनिधियों को सम्मलित कर मोर्चे के संयोजक मण्डल का विस्तार करने हेतु शीघ्र ही बैठक की जायेगी ।
बैठक को दीवान सिंह नेगी, कीर्तिबल्लभ काण्डपाल, चंचल सिंह खाती, महेश सिं कार्की, अंजू रौतेला, ए.डी.डोर्बी, भीम सिंह कठायत, नवीन चन्द्र जोशी, श्रीनिवास उप्रेती, विजय कुमार, नरेन्द्र कुमार, आत्म प्रकाश त्रिपाठी ने सम्बोधित किया ।