नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में फ़ैला कूड़ा, उठती बदबू…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार बाईपास स्थित नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का निस्तारण न होने की वजह से कूड़े का पहाड़ लग चुका है। इन दिनों आलम यह है कि कूड़ा गाड़ी अब कचरा सड़क किनारे डाल रही है।

ट्रचिंग ग्राउंड बना बीमारी की वजह

जिससे आने जाने वालों को दिक्कत के साथ-साथ उसमें से उठती दुर्गंध का भी सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल नगर निगम द्वारा कूड़े का निस्तारण कराया जाता है, लेकिन अधिकारियों की लेट लतीफी के कारण कूड़े का निस्तारण का टेंडर नहीं निकाला गया।

नैनीताल, भीमताल, भवाली, आदि जगहों का कूड़ा भी इसी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लाया जा रहा है। जिससे उठती बदबू से आसपास के क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है।

Breaking News